- Meerut:जमीन दिलाने के नाम पर सवा करोड़ की रकम हड़पी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 4 जनवरी 2025

Meerut:जमीन दिलाने के नाम पर सवा करोड़ की रकम हड़पी

 


सिविल लाइन नंदन साकेत निवासी व्यक्ति को जमीन दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने सवा करोड़ की रकम हड़प ली. इतना ही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर कचहरी में हमला भी किया गया.इस मामले में एसएसपी के आदेश पर महिला समेत चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

सिविल लाइन नंदन साकेत कॉलोनी निवासी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका परिचय वर्ष 2015 में मलियाना शिवशक्तिनगर निवासी राहुल से हुआ था. एक रिश्तेदार ने दोनों की मुलाकात कराई थी. अच्छी और सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर राहुल और उसके परिजनों ने सवा करोड़ रुपये हड़प लिए. रकम वर्ष 2019 में भुगतान की गई थी. पुलिस से शिकायत की गई और जांच सीओ सिविल लाइन को दी गई थी. रूपेंद्र का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने झांसे में लेकर उससे समझौते का कागज साइन करा लिया था, लेकिन रकम नहीं दी. बताया कि इस मामले में एसएसपी को दोबारा शिकायत की गई. रूपेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर 13 नवंबर को कचहरी में हमला भी किया गया था.

इस मामले में एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में जगपाल सिंह उर्फ बबलू निवासी मलियाना, राहुल निवासी मलियाना, राजकुमारी पत्नी राहुल निवासी टीपीनगर और राहुल के बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

छापेमारी में 120 लोगों के यहां मिली बिजली चोरी

एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने कहा कि पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान लगातार जारी है. मार्निंग रेड में विभिन्न जिलों में छापेमारी की गई.

मुख्य अभियंता सहारनपुर एसके अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापे मारकर 136 बिजली कनेक्शन चेक किए गए, जिसमें से 42 प्रकरणों में सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई. इन पर लगभग 30 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया. मुरादाबाद रामपुर में मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में संयुक्त टीमों ने 310 कनेक्शन चेक किये इनमें 78 पर बिजली चोरी पकड़ी गई. रेड मे लगभग 68.19 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया.

मेरठ न्यूज़ डेस्क

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...