मोदीपुरम। दून हाईवे पर मोदीपुरम फ्लाईओवर के ऊपर दो दिन में लगातार दूसरा हादसा बुधवार सुबह हो गया। कंकरखेड़ा की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पिछले हिस्से में दिल्ली जा रही वैगन-आर कार टकरा गई।उसके बाद पीछे से आए कंटेनर की टक्कर वैगन-आर और ट्रैक्टर से हो गई। हादसे में वैगन-आर चालक समेत उसमें सवार दंपती घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में जिटौली निवासी कोमल उर्फ बलवान बुधवार सुबह दौराला शुगर मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ने डालकर वापस अपने घर जा रहा था। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दून हाईवे पर मोदीपुरम फ्लाईओवर से जिटौली की ओर उतरते समय देहरादून से दिल्ली जा ही टैक्सी नंबर की वैगन-आर कार की जोरदार टक्कर हो गई।
कंटेनर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया
वैगन-आर में देहरादून निवासी चालक तिलक राज पुत्र स्व: हरबंसलाल के अलावा देहरादून निवासी गोविंद सिंह रावत पुत्र दयाल सिंह रावत और अंजू रावत पत्नी गोविंद सिंह रावत सवार थे। इसी बीच पल्लवपुरम की ओर से परतापुर की तरफ जा रहा भारत पेट्रोलियम का कंटेनर के चालक ने एकाएक सामने हादसा देखा तो उसका स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया, जिससे कंटेनर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया।
कार चालक समेत तीन घायल
हादसे में वैगन-आर चालक समेत उसमें सवार दंपती घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे एसओ पल्लवपुरम ने घायलों को कार से निकलवाकर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ मुन्नेश सिंह ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवा दिया है। तीनों घायलों का उपचार हो रहा है। कार सवार दंपती दवा लेने दिल्ली जा रहे थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी ऑटो रिक्शा, एक की मौत
उधर, बिजनौर के नजीबाबाद में दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में उसकी पुत्री और टेंपो चालक घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें