बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच रोहटा रोड पर दिलावरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने जा रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी।टेंपो में बाहर की ओर बैठा मजदूर झटका लगने से सड़क पर गिरा, जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया मजदूर के ऊपर से उतर गया।
टक्कर लगने से टेंपो भी पलट गया, उसका चालक और अन्य तीन सवारी को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने रोष जताते हुए सड़क पर जमा हो गए। कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाकर शांत किया।
राहुल मजदूरी करता था
रोहटा थाना क्षेत्र में अरनावली निवासी करीब 37 वर्षीय राहुल पुत्र धर्मपाल मजदूरी करता था। राहुल की पत्नी और 11 वर्ष का बेटा व 9 वर्ष की बेटी है। प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह भी राहुल मजदूरी करने घर से निकला था। टेंपो में सवार होकर राहुल मेरठ की ओर जा रहा था। इस दौरान रोड पर घना कोहरा था। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड पर दिलावरा के पास पहुंचते ही एकाएक बड़ौत की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर टेंपो के पिछले हिस्से से हो गई।
सड़क पर गिर पड़ा राहुल
टक्कर लगने से टेंपो के बाहरी ओर बैठा राहुल सड़क पर गिरा, जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया उतर गया। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने से टेंपो भी पलट गया था, जिसमें सवार चालक व अन्य कई सवारी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों की भीड़ जमा होने से पहले ही मौका पाकर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सूचना पर मृतक के स्वजन और ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने रोष जताते हुए सड़क पर जमा हो गए। मृतक की पत्नी व बच्चे और अन्य स्वजन का रोकर बुरा हाल है। भीड़ को सड़क से हटाने के बाद जाम में रुके ट्रैफिक को निकाला गया। पुलिस ने भीड़ को समझाकर सड़क से हटाते हुए शव पोस्टमार्टम गृह पहुंचाया।
ट्रैक्टर की टेंपो से टक्कर हो गई। टेंपो में सवार मजदूर सड़क पर गिरा। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित ट्रेक्टर चालक को पकड़ा जाएगा। विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर-कंकरखेड़ा।
अरनावली गांव निवासी राहुल मजदूरी करता था। सुबह वह काम पर जा रहा था। सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। केस दर्ज कराया जाएगा। प्रधान स्वाति गांव अरनावली रोहटा।
एक टिप्पणी भेजें