बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अपने जीजा पर दुष्कर्म करने और बहन पर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानें पूरा मामला?
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में युवती ने बताया कि उसका जीजा पिछले दो साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसके जीजा ने उसे तमंचे के बल पर धमकाया। उसकी बहन उसे किसी बहाने से निजी अस्पताल ले गई। जहां उसकी बहन और जीजा ने उसका गर्भपात करा दिया। जीजा की करतूत से परेशान होकर युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
आरोपी दंपत्ति की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बहन पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी दंपत्ति की तलाश में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें