(मेरठ)। किशोरी को अगवा करने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मुख्य आरोपी तांत्रिक राशिद, उसके साथी इंतजार और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया है।गत 10 जनवरी को थानाक्षेत्र का तांत्रिक राशिद एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को बहलाकर ले गया था। किशोरी घर से 5.93 लाख रुपये और आठ तोले सोने के आभूषण ले गई थी। घटना के बाद दो वर्गों में तनाव हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर राशिद, साबिर पुत्र शौकत, तरीकत पुत्र साबिर और आकिल पुत्र जमील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इंस्पेक्टर बृजेश पांडेय ने बताया कि किराए पर कमरा उपलब्ध कराने के लिए राशिद ने अपने दोस्तों को फोन करने शुरू किए तो सर्विलांस पर काल ट्रेस होती चली गई। राशिद ने जिन छह-सात लोगों से बातचीत की, पुलिस ने सभी को उठा लिया। इन्हीं में से इंतजार निवासी निवासी लक्खीपुरा ने पुलिस को बताया कि उसने लिसाड़ीगेट के जामिया चौक गली नंबर-4 में उसे सरताज का कमरा दिला दिया। इंतजार की निशानदेही पर पुलिस ने राशिद को किशोरी सहित वहां से गिरफ्तार कर लिया। राशिद से 2.81 लाख रुपए और सभी आभूषण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी साबिर, उसकी भाभी रेशमा पत्नी आरिफ, शीबा पत्नी जुल्फिकार और इंतजार को गिरफ्तार किया। उन्हें जेल भेज दिया गया।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जेल भेजा
माछरा। फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नगेंद्र गुर्जर निवासी रछौती को थाना मुंडाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया। प्रशिक्षु सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि अगवा की गई किशोरी से जुड़े प्रकरण में यह टिप्पणी की गई थी। संवाद
एक टिप्पणी भेजें