नारायण गार्डन में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने सोहनबीरी की बेटी निशा, उसके दो बच्चे युवराज और विराज व भाई के बेटे यश को चाकू दिखाकर धमकाया इसके बाद एक बदमाश ने सोहनबीरी के सिर में गोली मारी और दूसरे ने चाकू से तीन बार गोदकर हत्या कर दी।वारदात से बच्चे दहशत में हैं। वहीं, नकाबपोश बदमाश दो मिनट में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मृतका के दामाद दीपक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव की पूर्व प्रधान सोहनबीरी नारायण गार्डन में बेटी निशा के घर में थी। निशा के दोनों बेटे युवराज व विराज और भाई का बेटा 12 वर्षीय यश बाहर बैठक में बैठे थे। सोहनबीरी अंदर कमरे में लेटी हुई थीं। नकाबपोश दोनों बदमाश नीचे खुले दरवाजे से घर के अंदर घुसे। जीने पर चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंचे। खटखटाने पर निशा ने दरवाजा खोला। दोनों बदमाश उसे धक्का देकर अंदर आ गए।
हेलमेट लगाए बदमाश ने निशा व बच्चों को चाकू दिखाकर डराया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर सोहनबीरी अंदर कमरे से बाहर की तरफ दौड़ी। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने सोहनबीरी के सिर में गोली मार दी। दूसरे बदमाश ने भी उस पर चाकू से तीन वार किए। बच्चे सहम गए और रोने लगे। दो मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग गए। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
बदमाशों ने दादी को मार दिया
सोहनबीरी के स्वर्गीय बेटे विक्रांत के पुत्र यश ने बताया कि वह अपने दोनों भाई युवराज, विराज व अपनी बुआ निशा के साथ बैठक में खेल रहा था। नकाबपोश दोनों बदमाश घर के अंदर घुस गए। दोनों बदमाशों को देखकर वह डर गए। तभी बदमाशों ने दादी को गोली मार दी। दादी नीचे गिरी तो उनको चाकू से मार डाला।
नीच रह रहे किराएदार को भी दी गोली मारने की धमकी
सलाहपुर निवासी रवि ने बताया कि वह एक साल पूर्व ही अपनी पत्नी व बच्चों के साथ प्रथम तल पर किराए आया था। उसकी रोहटा रोड पर एसी ठीक करने की वर्कशॉप है। घटना के समय वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर मौजूद था। गोली की आवाज सुनकर बाहर की तरफ दौड़ा। जहां दोनों हमलावर गोली मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
भाई का चल रहा विवाद, सोहनबीरी कर थी पैरवी
पुलिस पूछताछ में मृतका की बेटी निशा ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उसके भाई निशांत ने मोदीनगर निवासी सौदान से डेढ़ करोड़ में स्क्रैप का सौदा किया था। निशांत ने सारा रुपया दे दिया था। बावजूद इसके सौदान माल नहीं दे रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसकी पैरवी निशांत की मां सोहनबीरी कर रही थी। पुलिस पूछताछ में डेढ़ करोड़ का मामला प्रकाश में आ रहा है। पीड़िता ने सौदान, जितेंद्र पंवार व आदर्श गुप्ता पर भी हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने हाईवे तक देखे सीसीटीवी कैमरे
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं सर्विलांस, एसओजी, फॉरेंसिक टीम सहित कई थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर हाईवे तक सीसीटीवी फुटेज चेक की। इसमें दोनों हत्यारे हाईवे की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में लग गई है। घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस ने ले ली है।
एक टिप्पणी भेजें