मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के चर्चित पेशाब कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने पीड़ित की मौत के डेढ़ माह बाद गिरफ्तार किया है। करीब 14 माह पूर्व आरोपियों ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा था।चेहरे पर पेशाब कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
गंगानगर क्षेत्र के गंगा विहार निवासी करन सिंह ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। 13 नवंबर 2023 को उनके बेटे रितिक के साथ मेडिकल थाना क्षेत्र में दोस्तों ने शराब पीने के बाद ऋतिक के बाल पकड़कर जमकर पिटाई की थी। गले में बेल्ट डालकर जागृति विहार में सुनसान जगह ले गए थे। मुंह पर पेशाब भी किया था। अधमरी हालत में उसे छोड़कर चले गए थे। बाद में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पिता ने राजन गुर्जर निवासी जागृति विहार, आशीष मलिक निवासी अजंता काॅलोनी, मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार, सार्थक उर्फ अभि शर्मा निवासी जेल चुंगी और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सार्थक और राजन इस मामले में वांछित चल रहे थे। सोमवार को नौचंदी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डेढ़ माह पूर्व गेस्ट हाउस में हुई थी रितिक की मौत
25 नवंबर की रात भावनपुर क्षेत्र के अभिनंदन गेस्ट हाउस में रितिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि बेटे को दोपहर के समय जागृति विहार सेक्टर-चार निवासी युवराज, सेक्टर-तीन निवासी राहुल और सोनू पहाड़ी घर से बुलाकर गाड़ी में ले गए थे। रात करीब डेढ बजे राहुल ने रितिक के मोबाइल से फोन करके बताया कि रितिक की हालत खराब है और वह मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती है। वह पत्नी के साथ पहुंचे तो मेडिकल की इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर रितिक का शव रखा था। इस मामले में युवराज, राहुल, सोनू पहाड़ी, आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, सार्थक उर्फ अभि शर्मा और राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत पुलिस को नहीं मिले थे।
एक टिप्पणी भेजें