नगर पंचायत के एक मोहल्ला निवासी महिला ने दबंग युवक व उसके साथी पर घर से उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बेटी का धर्म परिवर्तन करा कर उसे बेच दिया जाएगा.पीड़िता ने एसपी से फरियाद की तो फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
महिला ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मोहल्ले के रिजवान ने उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अगवा कर लिया था. आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने गिरफ्तारी कर बालिका को बरामद किया था. बीते कई दिनों से आरोपी रिजवान की ओर से मुकदमे में सुलह लगाने का दबाव बनाया जा रहा था. 27 दिसम्बर को रिजवान व उसका एक साथी घर में घुस आया और उसकी पुत्री को जबरन उठा ले गया. आरोपी रिजवान गैंग संचालित कर लड़कियों को बेचने का धंधा करता है.
तस्कर की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क होगी
मादक पदार्थों की तस्करी करके पांच करोड़ 20 लाख की सम्पत्ति बनने वाले शातिर की कुर्क की जाएगी.ग्राम टिकरा उसमा निवासी शारिफ उर्फ सारिफ गिरोह बनाकर काफी समय से तस्करी करता था. शारिफ ने करोड़ों की सम्पत्ति को प्रशासन की निगाह से बचाने के लिए लखनऊ के अमराई गांव की तहसील सदर में भूखंड पत्नी व कई भूखण्ड, प्लाट बहन शेख शुवेबा निवासी टिकरा उस्मा के नाम खरीदा था. लेकिन जिनका उपयोग वह खुद ही करता था. प्रशासन ने शारिफ द्वारा अपने परिजनों के नाम पर अर्जित की गई अचल सम्पत्ति पांच करोड़ 20 लाख रुपए को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट को आख्या प्रेषित की गई थी.
एक टिप्पणी भेजें