थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में तैनात सहायक अध्यापक पर जानलेवा हमला कर दिया। अध्यापक ने किसी तरह स्कूल के अंदर पहुंचकर अपनी जान बचाई। आरोपी, अध्यापक का बैग लेकर भाग हो गया।मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी में भी आरोपी ने लौटकर तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित शिक्षक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव चांदना निवासी अंशुल पुत्र नागेंद्र सिंह ने तहरीर में बताया कि वह खेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। बृहस्पतिवार को छुट्टी के बाद वह स्कूल का दरवाजा बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। पड़ोस में रहने वाला शिवम पुत्र बबलू उर्फ राकेश वहां पहुंचा और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी ने नल की हत्थी निकालकर शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। वहां मौजूद दो महिला शिक्षकों को भेज दिया गया। किसी तरह शिक्षक ने स्कूल के अंदर पहुंचकर जान बचाई और कंट्रोल रूम पर सूचना दी। आरोपी शिक्षक का बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में स्कूल के जरूरी कागजात थे।
पीड़ित की सूचना पर पीआरवी व थाना पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस को देख आरोपी लोहे की राॅड लेकर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। साथ ही शिक्षक को स्कूल में आने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। घटना की जानकारी से अन्य शिक्षकों में रोष फैल गया। शिक्षकों ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि शिक्षक की तहरीर के आधार पर आरोपी शिवम पुत्र बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पहले भी तमंचा लेकर स्कूल गया था आरोपी
गांव खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में करीब एक सप्ताह पहले आरोपी शिवम तमंचा लेकर परिसर में घूम रहा था। बच्चों ने आरोपी के पास तमंचा देखा तो उन्होंने शिक्षकों को मामले की जानकारी दी। पीड़ित शिक्षक अंशुल ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व आरोपी शराब के नशे में तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा था। शिक्षक ने आरोपी को स्कूल में नहीं आने की चेतावनी दी थी। आरोपी शिवम तभी से ही शिक्षक से रंजिश रख रहा है।
एक टिप्पणी भेजें