पल्लवपुरम डबल स्टोरी से दस दिन से लापता कक्षा एक के छात्र लकी (9) की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया। मंगलवार देर शाम शव मिलने पर गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ दौराला शुचिता सिंह पहुंचे।उन्होंने 15 मिनट बाद समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच में लगी है।
पल्लवपुरम फेस-दो की डबल स्टोरी निवासी आकाश सक्सेना का नौ वर्षीय बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था। 28 दिसंबर की शाम लकी घर के बाहर खेल रहा था, उसी समय वह लापता हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया था। मंगलवार देर शाम फेस-दो के सामने सर्विस रोड के पास एक कुएं में लकी का शव तैरता हुआ दिखा। बच्चे का शव मिलने पर आकाश और परिजन भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव निकाला। शव देखकर परिजनों की चीख निकल गई, वह लकी था। इसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया। इस कारण लगभग एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। एसपी सिटी का कहना है कि बालक की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है।
एक टिप्पणी भेजें