- धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म! | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!


 अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग तबाही मचा रही है। मंगलवार को लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल से शुरू हुई आग ने 6 जंगलों को अपने गिरफ्त में ले लिया था फिर अब 2 और जंगल इसकी जद में आ चुके हैं।मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो चुकी है। बड़े पैमाने पर रिहाईशी इलाके धुंआ धुंआ हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से अमेरिका को 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

हॉलीवुड का मिट गया शानो शौकत 

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई इस आग ने हॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा है।

पैदल ही भाग रहे लोग


बता दें कि लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी वाली जगह में है। आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टरों और विमानों को लगाया गया है। हालांकि तूफानी हवाओं के कारण यह मुश्किल होता दिख रहा। हवा की दिशा बार-बार बदल रही है, इस वजह से आग लगातार फ़ैल रही है। सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर राख हो गए हैं। सड़कों पर लंबी जाम लगी हुई है। लोग अपने कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की तरफ भाग रहे।

पानी की हो रही कमी

लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि आग से 20,000 एकड़ का इलाका जलकर राख में तब्दील हो चुका है। अभी तक जंगल के सिर्फ 6 फीसदी हिस्से को ही बुझा दिया गया है। बाकी जंगलों में लगे आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। फायर बिग्रेड के पास पानी की कमी है। इसे बुझाने के लिए 60 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है। आग इतना भयावह है कि पूरी दुनिया हैरान है। आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने परमाणु बम गिरा दिया हो।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...