प्रेम विवाह करने वाले युवक को हिरासत में लेने के बाद छोड़ने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किया गया सब इंस्पेक्टर लक्ष्मन उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ में तैनात हैं। सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण हथीन में एक ढाबे पर बृहस्पतिवार को देर शाम दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार हथीन थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले युवक जावेद ने मेरठ की रहने वाली एक लड़की से निकाह किया हुआ है। निकाह दोनों की आपसी रजामंदी से किया गया था, लेकिन लड़की के माता-पिता इससे खुश नहीं हैं।
उन्होंने इस बारे पुलिस को शिकायत दी हुई है। निकाह के बाद पति-पत्नी ने अदालत में जान का खतरा बताकर सुरक्षा ली हुई है। यूपी पुलिस जावेद को पकड़ने बृहस्पतिवार को हथीन आई और जावेद को हिरासत में लिया। जावेद ने अदालत के आदेश की कापी भी पुलिस को दिखाई। पुलिस कर्मचारियों ने जावेद को छोड़ने और केस फारिग करने के बदले दो लाख रुपए मांगे। एसीबी में कार्यरत इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि एसीबी ने योजना बनाकर हथीन उटावड़ रोड स्थित निजी होटल में छापेमारी की और सब इंस्पेक्टर लक्ष्मन को गिरफ्तार किया।
एक टिप्पणी भेजें