बृहस्पतिवार को कचहरी में उस समय हंगामा हो गया जब घरेलू हिंसा के मुकदमे की तारीख पर आए पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के आने से पहले आरोपी पति फरार हो गया।वहीं पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोपी पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद गाजियाबाद में तैनात हैं।
शामली क्षेत्र के गांव मालहैड़ी निवासी रुचि का अपने पति अक्षय निवासी चुन्हैटी सहारनपुर से पिछले चार साल से विवाद चल रहा है।
महिला के एक बेटी भी है। महिला ने पति के ऊपर घरेलू हिंसा, जानलेवा हमला और खर्च का मुकदमा दर्ज करा रखा है। बृहस्पतिवार को पति-पत्नी मुकदमा की तारीख पर कचहरी पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
भीड़ ने किसी तरह दोनों को अलग-अलग किया। इस दौरान आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ ने पीड़ित महिला से बात की और उसे समझाया। सूचना पर कचहरी पुलिस चौकी की महिला कांस्टेबल भी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित महिला से जानकारी ली। बाद में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें