आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की लत में बुरी तरह फंस चुकी है। इस आभासी दुनिया में दोस्ती करते समय लोग एक-दूसरे की सही जानकारी लेने की जहमत नहीं उठाते। इसी का फायदा उठाकर कई बार युवतियों का शारीरिक शोषण किया जाता है।ऐसा ही एक मामला पुणे के पर्वती क्षेत्र में सामने आया है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के चलते एक 18 वर्षीय युवती के साथ दो युवकों ने उसके ही घर में सामूहिक बलात्कार किया।
यही नहीं, पीड़िता के नग्न वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के नाम नीरज गुप्ता (उम्र लगभग 20, आकुर्डी, पिंपरी-चिंचवड़) और मयूर बताए जा रहे हैं। पीड़िता ने खुद इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़िता के पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है, और उसकी मां पुणे जिले के एक गांव में रहती हैं। युवती अपने बड़े भाई के साथ पढ़ाई के लिए चाचा के घर रहती है। पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है। अप्रैल 2024 में आरोपी नीरज गुप्ता ने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।
जुलाई 2024 के पहले हफ्ते में नीरज ने पीड़िता के घर का पता जानकर उससे मिलने आया। उस वक्त पीड़िता घर पर अकेली थी। नीरज ने पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसके वीडियो व फोटो खींचे।
दिसंबर 2024 में नीरज फिर पीड़िता के घर आया और पहले की वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा शारीरिक शोषण किया। 18 जनवरी 2025 को नीरज अपने दोस्त मयूर को साथ लेकर आया और दोनों ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
डरी-सहमी पीड़िता ने अपनी मां को फोन पर सब कुछ बताया। इसके बाद उसकी मां पुणे पहुंची और उसे लेकर थाने गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें