बदायूं जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बंद मकान को गृहस्वामी के भतीजे ने अनैतिक कार्य का अड्डा बना दिया। शनिवार को मोहल्ले वालों ने युवक को युवती के साथ अंदर जाते देख लिया।मोहल्ले के लोगों ने बाहर से ताला डाल दिया और पुलिस को बुला लिया।
इससे खलबली मच गई पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है। मोहल्ला जोगीपुरा निवासी व्यापारी मकान में ताला डालकर बरेली में रहने लगे हैं। आरोप है कि उनके भतीजे ने मकान की दूसरी चाबी बनवा ली और मकान को अनैतिक कार्य का अड्डा बना लिया।
मोहल्ले के लोगों के मुताबिक मकान में लड़के-लड़की आते थे। उनको जब इसकी भनक लगी तो वह नजर रखने लगे। शनिवार को युवक युवती को अपने साथ लेकर मकान के पास पहुंचा और इधर-उधर देखकर ताला खोलकर अंदर चला गया।
जैसे ही मकान अंदर से बंद हुआ तो मोहल्ले के लोग आ गए और बाहर से ताला डाल दिया। कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मकान के अंदर से लड़का-लड़की को पकड़ लिया और थाने ले गई।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि दोनों महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा थे। छात्रा ने कहा कि साथी के साथ अपनी मर्जी से गई थी। परिजनों को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें