उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के शव को आज सुपुर्द ए खाक किया गया। बता दें डॉ. मैराजुद्दीन अहमद का दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था।उनका शव देर रात मेरठ पहुंचा। जहां डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के निज स्थान से शव यात्रा कब्रिस्तान के लिए चली।इस दौरान लोगों का भारी हुजूम डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के जनाजे में शामिल हो गया। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि डॉ. मैराजुद्दीन अहमद का इंतकाल मेरठ ही नहीं बल्कि राजनीतिक हलकों के लिए एक बड़ी क्षति है।उन्होंने कहा कि डॉ. मैराजुद्दीन अहमद से उनके घरेलू संबंध थे। पार्टी अलग-अलग होते हुए भी दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते थे। उन्होंने कहा कि हमने एक अच्छा दोस्त और नेता खो दिया है।
एक टिप्पणी भेजें