(मेरठ)।जनपद गोंडा निवासी महिला ने कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई और इस मामले में कुछ युवकों को भी हिरासत में ले लिया। बृहस्पतिवार को थाने पहुंची महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह मूल रूप से गोंडा की रहने वाली है।बुधवार को वह गणेशपुर स्थित किसी महाराज के पास दवाई लेने के गई थी। दोपहर बाद लौटने के लिए गणेशपुर तिराहे पर मवाना जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। कुछ कार सवार अज्ञात युवक आए और उसे अपनी कार में जबरन डालकर ले गए। महिला ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उक्त लोगों ने खेत पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस मवाना निवासी कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की लोकेशन देखी जा रही है।
माना जा रहा है कि मवाना निवासी दो पक्षों में आपस में विवाद चल रहा है। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए उक्त महिला का सहारा लेकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं। घटना की जांच चल रही है।
मामला संदिग्ध है, जांच जारी है
महिला द्वारा की गई शिकायत पर जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध है। फिर भी पूरी जांच की जा रही है। -अभिषेक पटेल, सीओ, मवाना
एक टिप्पणी भेजें