यूपी (UP) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) की 35 वर्षीय महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसके पति अपने दोस्तों को पैसे के बदले पिछले तीन सालों से उसका बलाकार करने की इजाजत दी और जब यह सब हो रहा था, तब वह सऊदी अरब में कामे करते हुए मोबाइल फोन पर बलात्कार की वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording of the Rape) देखता था।महिला ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसने 2010 में बुलंदशहर (Bulandshahr) के गुलाओठी (Gulaothi) के रहने वाले एक व्यक्ति से शादी की थी।
महिला ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। दो लड़के एक 13 और दूसरे की 3 साल उम्र और दो लड़कियां हैं। जिसमें से एक की 11 और दूसरी 7 साल है। महिला का पति सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक ऑटोमोबाइल मैकेनिक (Automobile Mechanic) के तौर पर काम करता है । साल में एक या दो बार घर आता है। महिला के अनुसार, करीब तीन साल पहले उसका पति घर आया था और दो दोस्तों के साथ मिलकर उसने उसके साथ बलात्कार करवाया।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति के सऊदी अरब में रहने के दौरान भी दोनों आरोपी बार-बार उसे बलात्कृत करते थे और इसके वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया करते थे। जब महिला ने अपने पति से इस बारे में बात की, तो उसने कहा कि वह चुप रहे क्योंकि उसे उन दोनों से पैसे मिलते थे। 'मेरे पति सऊदी अरब (Saudi Arabia) में बैठकर मोबाइल पर वीडियो देखते थे। मैंने बच्चों के लिए चुप्पी साध ली, क्योंकि वह मुझे तलाक देने की धमकी देते थे।
हाल ही में महिला, अपने परिवार के साथ, बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार (Bulandshahr's Senior Superintendent of Police Shlok Kumar) से मिली। इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। एसएसपी (SSP) ने बुधवार को बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। चूंकि यह मामला तीन साल पुराना है, इसलिए स्थानीय पुलिस द्वारा गहन जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने बताया महिला के भाई ने बताया कि उन्हें इस पूरी घटना के बारे में दो सप्ताह पहले पता चला। वह अकेले ही यह सब सहती रही।
हाल ही में जब पति घर आया, तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने साहस जुटाकर अपनी बात कही। तभी हमें इस दर्दनाक घटना के बारे में पता चला। उनके भाई ने कहा वह बच्चों और परिवार की इज्जत के लिए चुप रही। फिलहाल वह लगभग एक महीने की गर्भवती है। हम न्याय की मांग करते हैं। उसका पति और उसके साथी विदेश भागने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना न केवल महिला के प्रति हिंसा और शोषण को उजागर करती है, बल्कि समाज में महिला की स्थिति, सम्मान और अधिकारों की ओर भी गंभीर सवाल उठाती है।
एक टिप्पणी भेजें