मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव में सोमवार देर रात सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय किसान की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया।पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
गांव दबथुवा निवासी सुनील (45) पुत्र सुक्खे रात करीब 10 बजे हाईवे पर स्थित दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। सड़क पार करते समय उसे मेरठ से शामली की ओर तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीणों ने रोड के दोनों ओर जाम लगाए रखा। मौके पर पहुंचे सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल के आश्वासन भीड़ शांत हुई। इसके बाद जाम खुलवाया गया। वहीं, किसान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें