महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर दिए गए बयान को लेकर सपा में उबाल आ गया। गुरुवार को सपा नेताओं ने कमिश्नरी चौराहे से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया।सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह समेत तमाम सभा नेता कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए वहां से नारीबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के लिए कूच किया।
सपा नेताओं ने कहा कि तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री देश के रक्षा मंत्री पदम् विभूषण स्व मुलायम सिंह यादव के बारे में एक संत राजू दास ने जो आपत्ति जनक बयान दिया हैं। वह नाकाबिले बर्दाश्त है। उसके विरोध में आज मेरठ ज़िलाधकारी कार्यालय पर धरना दिया और महंत की गिरफ़्तारी की माग की। सपा नेता सम्राट मलिक, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, संगीता राहुल, नेहा गौड़, अहतेशाम इलाही आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें