पहले चोर बंद घरों की तलाश में इलाकों में घूमकर रेकी करते थे। अब वे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। आजकल लोग कहीं भी घूमने जाते हैं तो पल-पल की अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हैं।अपनी लाइव लोकेशन भी डालते हैं। इससे चोरों या अन्य अपराधियों को आसानी से पता चल जाता है कि किस घर के लोग ताला लगाकर बाहर गए हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। साइबर अपराधियों से बचने के लिए सोशल मीडिया का सतर्कता से इस्तेमाल जरूरी है।
बृहस्पतिवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शारदा रोड स्थित कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने यह बातें कहीं। उन्होंने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अनजान नंबर की कॉल को रिसीव न करें। अगर रिसीव भी हो जाए तो ज्यादा देर तक बात न करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। आप किसी यात्रा पर हैं तो लाइव लोकेशन और अपडेट साझा नहीं करें। अगर फोटो या वीडियो शेयर करना है तो उसे घर आकर करें।
एसएसपी ने कहा कि साइबर ठग नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे में खुद सतर्क रहकर बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका कोड 92 से शुरू होता है। ऐसे नंबरों से आने वाली कॉल और मेसेज को अनदेखा करना ठीक है। इन नंबरों पर 10-15 सेकेंड से ज्यादा बात होने पर साइबर ठग आपकी अधिकांश जानकारी एकत्र कर लेते हैं। इसलिए अनजान नंबर को कॉल उठा भी लें तो उसे तत्काल काट दें।
परेशानी होने पर हेल्पलाइन की लें मदद
एसएसपी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 181, 112 जारी किए गए हैं। अगर आप कहीं फंस जाएं तो इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।
----
पुलिस पर जताया भरोसा
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने पूछा कि कितने लोगों को पुलिस पर भरोसा है। जवाब में छात्राओं ने हाथ उठाकर बताया कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है। इस पर एसएसपी ने कहा कि सड़क से लेकर घर के बाहर तक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस निभाती है।
------
छात्राओं के सवाल, एसएसपी के जवाब
- आरक्षण कब खत्म होगा : पूजा
दुनिया हमारे लिए नहीं चल रही है। यह एक सिस्टम है, जिसे विद्वानों ने मिलकर बनाया है।
- यूपीएससी की पढ़ाई कैसे करें : ममता
यूपीएससी की तैयारी के लिए एनसीआरटीई की किताबों से तैयारी करने के साथ अखबार पढ़ना महत्वपूर्ण है। अखबार में देश-विदेश तक की खबरें हमें पढ़ने को मिलती हैं।
- 1090 पर शिकायत करने पर पुलिस सहायता कितनी देर में मिल जाती है : गुनगुन
आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करें दस से सात मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच कर मदद करती है।
- सुनसान इलाके में सहायता की जरूरत पड़े तो क्या करें : अपेक्षा
- 112 पर तत्काल कॉल करें पुलिस लोकेशन ट्रेस कर तत्काल पहुंच जाएगी।
----
छात्राओं का हौसला बढ़ाएगी पाठशाला : प्राचार्य
प्राचार्य डॉ. किरन प्रदीप ने कहा कि यह पाठशाला छात्राओं का ज्ञानवर्धन करने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाएगी। ऐसे आयोजनों से चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत भी बढ़ती है। उन्होंने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें