मुरादाबाद में 16 वर्षीय दलित लड़की को उसके घर के बाहर से अगवा करके कार में बलात्कार की वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे हुई. पीड़ित लड़की कूड़ा फेंकने के लिए घर से बाहर गई थी. उस समय आरोपी राशिद ने उसके घर से बाहर से उसे अगवा कर लिया. उसे जबरन अपनी कार में बैठा लिया. विरोध करने पर आरोपी ने उसे जातिसूचक गालियां भी दी. इसके बाद कार में जबरन उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के साथ बलात्कार के दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद उसे उसके गांव के बाहर श्मशान घाट के पास सड़क पर फेंक दिया. इस घटना के समय लड़की का पिता मजदूरी करने गया था. उसकी मां खेत में काम कर रही थी. पीड़िता ने आरोपी का नाम उसकी कार में लगे आईडी कार्ड पर देख लिया था.
मुरादाबाद के एसपी रूरल कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता के सहयोग से आरोपी की पहचान ठाकुरद्वारा थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी राशिद के रूप में हुई. वो एक टैक्सी ड्राइवर है. दूसरों की कार चलाता है. उसके खिलाफ बीएनएस धारा 64, 137-2, 352, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज है.
बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल में मुरादाबाद में चलती कार में नाबालिग मॉडल से गैंगरेप का मामला सामने आया था. ये घटना 7 अप्रैल की है. आरोप है कि गाजियाबाद के तीन युवकों ने नाबालिग मॉडल को लिफ्ट देकर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता का आरोप था कि रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया गया था.
आरोपी उसे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में छोड़कर भाग गए थे. आरोपियों पर पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता ने बताया था कि वो अपने मॉडलिंग इवेन्ट के लिए 5 अप्रैल को जयपुर गई थी. 6 अप्रैल को वो बस से दिल्ली के धौलाकुआं लौटी तो मेट्रो स्टेशन पर भरत सिंह, अनिल और सोनू की गाड़ी उसे मिली थी.
एक टिप्पणी भेजें