हस्तिनापुर कस्बे में सोमवार रात हुई प्रयागराज निवासी सौरव शर्मा की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही शव का पोस्टमार्टम कराया है। सौरभ शर्मा की 85 वर्षीय बुजुर्ग बेबस मां रामरति मेरठ आने में असमर्थता जता चुकी है।दो अन्य बेटे कहां रह रहे हैं, इसकी जानकारी भी रामरति को नहीं है। पुलिस प्रयागराज पुलिस से संपर्क कर परिजन को बुलाने का प्रयास कर रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने का भी दावा किया जा रहा है।
प्रयागराज के पानदरीबा निवासी सौरभ शर्मा का शव मंगलवार सुबह प्रभात नगर कॉलोनी की गली में पड़ा मिला था। उसके पेट से आंत भी बाहर निकली हुई थी और निशान भी थी। इससे आशंका जताई गई थी कि चाकू से हमला कर सौरव की हत्या की गई थी।
पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि 15-20 दिन पूर्व वह हस्तिनापुर से नोएडा चला गया था। तब उसने हस्तिनापुर शराब के ठेके से ही नोएडा में किसी ठेकेदार को फोन किया था।
सोमवार को वह वापस हस्तिनापुर आया था। उसने ठेके पर शराब पी थी। वहां से जाने के बाद सौरभ की हत्या का दावा किया जा रहा है। सौरव शर्मा हस्तिनापुर में कहां पर रहता था। उसकी हत्या क्यों की गई और किसने की। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की दो टीमें लगातार काम कर रही है और मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी हैं।
प्रयागराज की पुलिस से संपर्क कर उन्हें बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों के आने पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश जारी है। -राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ
एक टिप्पणी भेजें