मुंडाली। थाना क्षेत्र के गांव नंगलामल में रविवार को उमरा पर जा रहे युवक को विदा करने आए लोगों की भीड़ रास्ते पर खड़े होने को लेकर विवाद हो गया। दो समुदायों के लोगों के बीच मारपीट के बाद जमकर फायरिंग हुई।हाथ में छर्रा लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित ने गांव के आठ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। तनाव के मद्देनजर गांव में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और सीओ किठौर ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। गांव में पुलिसबल की तैनाती भी की गई है।
नंगलामल निवासी नौशाद रविवार दोपहर बाद उमरा के लिए सऊदी अरब जा रहा था। उसे विदा करने के लिए आए परिजन और रिश्तेदार रास्ते में खड़े थे। इसी बीच वहां से यजेंद्र अपनी पत्नी रेशमा के साथ दवाई लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में अत्यधिक भीड़ होने पर उसने रास्ते पर खड़े लोगों को हटने के लिए कहा। आरोप है कि इस बात पर रास्ते में खड़े लोग उससे उलझ गए। उसके साथ मारपीट कर दी। यजेंद्र पक्ष के लोग आए तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। हाथ में छर्रा लगने से यजेंद्र घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर यजेंद्र के पक्ष में गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और यजेंद्र को अस्पताल भेजा।
पीड़ित यजेंद्र ने मुंडाली थाने पर रिजवान, मुईनुद्दीन, शौकत, गुलहसन, इरफान, नदीम, शहजाद, हाशिम आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पक्ष के लोगों ने भी दूसरे पक्ष पर अराजकता करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर गांव में तनाव के हालात हैं।
एसपी देहात ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। गांव में माहौल शांत है। फिर भी एहतियातन गांव में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यदि कोई अराजकता फैलाने, शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें