हरियाणा के फरीदाबाद में 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप और फिर उसका गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने वारदात को लेकर तीन आरोपियों जसवंत (37), उसके दोस्त सुल्तान और पीड़िता के पड़ोसी सिकंदर (55) को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया उन्हें इस बारे में फरीदाबाद की जिला बाल संरक्षण इकाई की चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रदीप कुमार से शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप के बाद उसका गर्भपात करा दिया गया. कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें मंगलवार को दो गैर सरकारी संगठनों- शक्ति वाहिनी और सृष्टि संस्था से घटना के संबंध में फोन आया था.
भीख मांगकर करती थी गुजारा
चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 14 जनवरी को दो गैर सरकारी संगठनों - शक्ति वाहिनी और सृष्टि संस्था से शिकायत मिली थी कि एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया गया. चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी ने पीड़िता से मुलाकात की और पूरी घटना के बार में जानकारी ली. लड़की ने बताया कि वह अपने शराबी पिता और छोटे भाई का पेट भरने के लिए सड़क किनारे भीख मांगती थी.
दी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि जसवंत नामक ऑटो चालक अक्सर पीड़िता को खाना खिलाता था. उसने लड़की के भाई को तलाश करने में मदद की और इसी का फायदा उठाकर बार-बार नाबालिग की अस्मिता के साथ खेलता रहा. " पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि जसवंत उसे अपने कमरे में ले गया, जहां उसने और सुल्तान ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वे उसे जान से मार देंगे." पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पड़ोसी सिकंदर ने उसे खाना और चाय दी तथा उसके साथ कई बार बलात्कार किया.
अधिकारी ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को एक अज्ञात महिला उसके पास आई और उसे खाना दिया, जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई. कुछ घंटों बाद जब वह होश में आई तो जसवंत ने उसे एक पपीता, एक शॉल और एक जैकेट दिया.
एक टिप्पणी भेजें