मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे- 58 पर छह-सात हमलावरों ने बी-टेक पानी पूड़ी वाली की पिटाई. पानी पूड़ी वाली तापसी, उसके भाई को हमलावरों ने पीटा. जानकारी के अनुसार, डंडों से पिटाई के बाद तापसी की चेन लूटी.
3 हमलावरों ने पिटाई की, मोबाइल भी लूटा.
कार हटाने को लेकर हुए विवाद में हमला किया गया.मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस की ओर से भी बयान दिया गया है. केवल मारपीट हुई, लूट की वारदात नहीं हुई है. दिल्ली-दून हाईवे पर रिसॉर्ट के पास की वारदात है.
एक टिप्पणी भेजें