विकास खंड सरूरपुर क्षेत्र के गांव पिठलोकर के ग्रामीणों ने मानक के विपरीत खडंजा ऊंचा लगाने को लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खड़ंजा लगाए जाने से नालियों के पानी की निकासी प्रभावित हो रही है।ग्रामीण इकलाख, नासिर, इरफान, समीर, हसीन, अमजद, जाकिर हुसैन ने बताया कि ग्राम पंचायत की तरफ से गांव के रास्ते का निर्माण कराया जाना है। आरोप है कि ग्राम प्रधान व पंचायत के सचिव उपेक्षा करते हुए रास्ते को ऊंचा कर निर्माण कराना चाहते हैं। हालांकि, मोहल्ले के लोग रास्ते की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। विरोध करने पर ग्राम प्रधान व सचिव पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है। एसडीएम नारायणी भाटिया ने तहसीलदार से मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें