पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना इलाके में मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसके बाद हमले में घायल हुई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद मृतका के परिजनों ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने व उन्हें सख्त सजा देने की मांग करते हुए शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि झगड़े के दौरान जानबूझकर आरोपियों ने बुजुर्ग महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों के सिर पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों के गुस्से को शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें समझा बुझाकर वापस लौटा दिया। इस वारदात के कुछ वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, न्यू अशोक नगर स्थित कोंडली गांव में सोमवार रात दो परिवारों के बीच मामली विवाद में शुरू हुई मारपीट की घटना ने खूनी रूप ले लिया। पीड़ित पक्ष के वीरेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने हमला करके 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सावित्री देवी के अलावा उनके बेटे गुलाब व नातियों को भी बुरी तरह घायल कर दिया।
अंदरूनी चोट के चलते बुजुर्ग की मौत का आरोप
विवाद तब शुरू हुआ जब गुलाब सिंह के बेटे रोहित की गांव में ही रहने वाले धर्मेंद्र के बेटे रोहित से कहासुनी हो गई। देर शाम गुलाब सिंह घर पहुंचा तो मामले की जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र और उसके बेटे के पास जाकर विवाद का कारण पूछने लगे। आरोप है कि इस पर धर्मेंद्र भड़क गया और अपने बेटे व अन्य के साथ मिलकर गुलाब सिंह के घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने गुलाब सिंह के परिवार वालों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
इस बीच आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। बीच बचाव करने आई बुजुर्ग महिला सावित्री देवी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सफरदरजंग रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान दो दिन बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन घर पर महिला की तबियत बिगड़ने लगी और फिर गुरुवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग महिला के सिर के साथ अंदरूनी चोट भी आई थी जिससे महिला की मौत हुई है।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया
परिजनों ने पुलिस पर भी मामले में लापरवाही दिखाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। लोगों ने गुरुवार शाम महिला का शव कोंडली चौक पर पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी
इस मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा, 'दोनों पक्षों के बीच झगड़े व मारपीट की सूचना मिली थी दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है। महिला की मौत के बाद के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
एक टिप्पणी भेजें