- क्रेन से टकराकर बाइक में लगी आग, दो युवकों की मौत... चीखों से गूंजा नेशनल हाईवे | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 4 जनवरी 2025

क्रेन से टकराकर बाइक में लगी आग, दो युवकों की मौत... चीखों से गूंजा नेशनल हाईवे

 


दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कलक्ट्रेट के पास कट पर बृहस्पतिवार रात क्रेन से भिड़ंत के बाद बाइक का टैंक फटने से आग लगी थी। इसमें जिंदा जलने से शहजाद निवासी चांदनहेड़ी की मौत हो गई थी।उसके फुफेरे भाई नौशाद (25) निवासी नंदपुरा जिला मेरठ की भी रात में मेरठ अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।

चांदनहेड़ी गांव का रहने वाला शहजाद अपने फुफेरे भाई नौशाद के साथ बाइकों पर कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था। वह बृहस्पतिवार को नौशाद के साथ नौरोजपुर गुर्जर गांव में अपने साले की मौत में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय हादसे में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में देरी होने पर मृतक शहजाद के परिवार वालों ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर हंगामा भी किया।शहजाद चार भाइयों में तीसरे नंबर का था, उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

उधर, दूसरा मृतक नौशाद अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था, अब उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे रह गए हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों के परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

क्रेन से टकराकर टैंक फटने पर पेट्रोल फैला तो लग गई आग

पुलिस की जांच में सामने आया है कि नेशनल हाईवे पर कट पर बाइक की क्रेन से टक्कर हुई तो स्पोर्ट्स बाइक केटीएम का टैंक फट गया। इससे वहां पेट्रोल गिरा और बाइक जमीन पर घिसटने से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। शहजाद का पैर बाइक के नीचे फंस गया था, जिससे उसकी जलकर मौके पर मौत हुई। जबकि नौशाद आग लगने पर झुलस गया और वह बाइक के पास से दूर चला गया। मगर, वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इस कारण उसकी मौत होने की बात कही जा रही है।

पांच दिन पहले लाया था बाइक, अखाड़े में जाता था शहजाद

चांदनहेड़ी गांव का रहने वाला शहजाद फेरी लगाने के साथ बाइकों का शौक रखता था। शहजाद पहले अपाचे बाइक रखता था। पांच दिन पहले वह अपनी पुरानी बाइक बेचकर केटीएम बाइक खरीदकर लाया था। इसके अलावा वह पहलवानी भी करता था, इसके लिए मलकपुर के दंगल में जाता रहता था।

परिजनों ने मुआवजा दिलाने की मांग उठाई

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई सरताज ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शहजाद फेरी लगाकर परिवार का गुजर बसर करता था, जबकि अन्य भाई मजदूरी करते हैं। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...