मेरठ। अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये न देने पर देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर में पति याहिया खां ने पत्नी रेशमा (22) को गोली मार दी।बाजू में गोली लगने से घायल महिला को प्यारेलाल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रेशमा की नानी श्यामनगर निवासी बानो ने याहिया खां समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
देहली गेट थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बानो ने बताया कि उन्होंने अपनी नाती रेशमा का निकाह छह महीने पहले 27 जुलाई को खैरनगर निवासी याहिया खां से किया था। आरोप है कि दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल वाले रेशमा का उत्पीड़न करते हैं। पति भी उससे मारपीट करता है। शुक्रवार दोपहर को भी उसने दो लाख रुपये न देने पर रेशमा को पीटा। रेशमा ने इसकी शिकायत अपनी नानी से की। आरोप है ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने रेशमा को पीटा। इसी दौरान याहिया खां ने डबल बेड से तमंचा निकाला और रेशमा पर गोली चला दी। बारुद से पीड़िता का सीना भी जख्मी हुआ है। रेशमा के लहूलुहान होने पर आरोपी फरार हो गए।
रेशमा की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देहली गेट पुलिस ने घायल रेशमा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। शाम को बानो की ओर से पति, देवर, देवरानी, सास समेत छह के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एक टिप्पणी भेजें