दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गौरीपुर गांव के कट के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से ईंट-भट्ठे के मुनीम विनोद कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता चलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मुजफ्फरनगर जिले के इटावा गांव के रहने वाले प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनका विनोद शर्मा (56) नैथला गांव के ईंट-भट्ठे पर मुनीम थे, जो बुधवार की सुबह टहलने के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर आए थे। तभी नेशनल हाईवे पर गौरीपुर गांव के कट के सामने समीप अज्ञात वाहन ने विनोद कुमार शर्मा को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपना वाहन लेकर वहां से भाग गया।
हादसे के बाद वहां पहुंचे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। मृतक के परिवार में दो बेटे और दो बेटी हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुनीम को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें