मुरादाबाद में गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गोकशी का मामला दर्ज कर मृतक के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं, मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है.
पूरा मामला क्या है?
यह घटना मुरादाबाद के मंडी समिति चौकी के पास की है. आजतक से जुड़े जगत कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, 30 दिसंबर की देर रात सूचना मिली कि मंडी समिति परिसर में तीन लोग 'छुट्टा गोवंशीय पशु को अंधेरे में ले जाकर गोकशी की कोशिश' कर रहे थे. सूचना पाकर कुछ युवक मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बीच तीन में से दो लोग मौके से फरार हो गए. लेकिन तीसरे शख्स शाहेदीन को भीड़ ने पकड़ लिया.
इसके बाद शाहेदीन को भीड़ ने लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि वो बेहोश हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहेदीन को भीड़ से बचाया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शाहेदीन ने दम तोड़ दिया. प्रशासन ने देर रात शाहेदीन के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और अगली सुबह परिवार ने शव को दफन कर दिया.
भाई ने दर्ज कराई शिकायत, शाहेदीन का साथी गिरफ्तार
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत के अध्यक्ष रोहन सक्सेना का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि सूचना मिली थी कि मंडी समिति में एक व्यक्ति ने गाय को काट दिया है. इसको लेकर मंडी समिति के अध्यक्ष ने एक तहरीर दर्ज कराई है. रोहन का कहना है कि इस दौरान पुलिस से उन लोगों की मुलाकात हुई है और प्रशासन ने इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
मुरादाबाद के SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया,
"आक्रोशित भीड़ ने युवक के साथ मार पीट की. पुलिस ने सूचना मिलते ही युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है. उसके परिवार वालो की तरफ से तहरीर ली गई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है."
मीडिया रपटों के मुताबिक, घटनास्थल पर जानवर के अवशेष मिले हैं, जिन्हें 'गाय' का बताया जा रहा है. इस कारण शाहेदीन और उसके साथियों के खिलाफ गोकशी का मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अदनान बताया गया है.
कौन हैं शाहेदीन?
शाहेदीन मुरादाबाद के असालतपुरा के रहने वाले थे. वह एक फैक्ट्री में काम करते थे. साथ ही उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक था. पता चला है कि उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने कुछ सस्ते और गलत सप्लिमेंट खाए थे, जिनकी वजह से वो बीमार पड़ने लगे. इसके चलते शाहेदीन का कामधंधा छिन गया. पिछले दो सालों से वो बेरोजगार थे.
एक टिप्पणी भेजें