- खालिस्तानियों ने कराया महाकुंभ में ब्लास्ट! बोलेः हमने एनकाउंटर का बदला | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 22 जनवरी 2025

खालिस्तानियों ने कराया महाकुंभ में ब्लास्ट! बोलेः हमने एनकाउंटर का बदला


 प्रयागराज महाकुंभ मेले में 19 जनवरी को लगी आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है।KZF ने मंगलवार को मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजकर कहा कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। पीलीभीत एनकाउंटर 23 दिसंबर को हुआ था।

उधर, यूपी पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दावे से इनकार किया है। उधर, पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) आरएन ढोके ने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है। इस वजह से उनका इस मामले में कुछ कमेंट करना ठीक नहीं है।

दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे।

KZF का दावा- हमारा मकसद नुकसान पहुंचाने का नहीं था आतंकी संगठन ने कनाडा और पंजाब के पत्रकारों ई-मेल भेजा है। 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने कहा कि मुख्य उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। यह सिर्फ UP के CM के लिए एक अलर्ट है। यह अभी शुरुआत है।' ई-मेल में फतेह सिंह बागी का नाम लिखा है।

एनकाउंटर में शामिल खालिस्तानी आतंकियों के हैंडलर फतेह सिंह बागी, तरनतारन का रहने वाला है। फतेह सिंह बागी पढ़ाई के लिए विदेश चला गया था। बागी के पिता जोगिंदर सिंह और उसके दादा दोनों भारतीय सेना में थे। वहीं, बागी का बड़ा भाई गुरजीत सिंह अभी भी भारतीय सेना में है और राजस्थान में उसकी तैनाती है।

जोगिंदर सिंह ने मीडिया से कहा था कि जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी को दस साल हो गए हैं, वो विदेश में ही रह रहा है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर का डिप्लोमा करने यूके गया था। करीब 8 साल पहले दूसरी जाति में शादी करने के बाद उसे परिवार द्वारा बेदखल कर दिया गया था। वह यूके आर्मी में भर्ती हो गया। लड़ाई के लिए अफगानिस्तान भी गया था।

पीलीभीत एनकाउंटर एक महीने पहले हुआ था पीलीभीत एनकाउंटर 23 दिसंबर को हुआ था। पीलीभीत पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। ये पंजाब की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी थे। तीनों भागकर पीलीभीत में रह रहे थे। यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के इनपुट की थी। पूरी खबर पढ़ें

महाकुंभ मेले में आग, खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। अफसरों के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। पढ़ें पूरी खबर

UP के पीलीभीत में 23 दिसंबर को हुए एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए। ये आतंकी मोबाइल पर बातचीत के लिए बेस्ड एप जांगी (ZANGI) का इस्तेमाल कर रहे थे। इसका डेटा सिर्फ 20 सेकेंड में सर्वर से ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है। ऐसे में आतंकी कहां हैं, किससे संपर्क कर रहे हैं, एक-दूसरे को क्या भेज रहे हैं? ये सब सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं लग पाता।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...