ढाई वर्ष पूर्व हुई बेटे की हत्या के मामले में आरोपी पीड़ित पिता पर पैरोकारी न करने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोविंदपुरी निवासी मनोज के मुताबिक सात जून 2022 को तुषार, अंकुर, प्रिंस निवासी इंद्रपुरा और अनिकेत उर्फ गुल्लू निवासी हसनपुर कलां के खिलाफ बेटे की हत्या के मामले में केस दर्ज कराया गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मनोज ने बताया कि 19 दिसंबर को वह बाइक पर घर लौट रहा था।
माछरा स्टैंड पर पहले से खड़े चारों आरोपियों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने केस में पैरोकारी न करने की धमकी दी। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
एक टिप्पणी भेजें