- पतंग लूटती बच्ची का हाथ हाइटेंशन लाइन से टकराया, जिंदा जल गई... शरीर में होते रहे ब्लास्ट | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

पतंग लूटती बच्ची का हाथ हाइटेंशन लाइन से टकराया, जिंदा जल गई... शरीर में होते रहे ब्लास्ट

 


कटी पतंग को देख 10 साल की मासूम शैरीन उसे पकड़कर खेलना चाहती थी, उसे पता नहीं था कि पुलिस चौकी के ऊपर हाईटेंशन विद्युत लाइन मौत बनकर उसे दबोच लेगी। बच्ची ने जैसे ही पुलिस चौकी की छत पर पहुंचकर तारों से लटकी पतंग को हाथ से पकड़ा, तभी हाईटेंशन करंट ने बच्ची को झुलसा लिया।धमाके के साथ हाईटेंशन लाइन के करंट से बच्ची जिंदा जल गई। आग बुझने के बाद भी बच्ची के शरीर से काफी देर धुआं उठता रहा। बच्ची को जलता देख लोग सहम गए।

जनपद हरदोई के पूरवा महेलिया शोओपर निवासी हरफूल बंजारे की पत्नी अनीशा अपनी 10 साल की बेटी शैरीन के साथ काफी समय से मेरठ में भीख मांगती थी। वर्तमान में बच्ची का परिवार सदर बाजार क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहता है। शैरीन आठ दिन पहले ही हरदोई से मेरठ अपनी मां के साथ आई थी। सोमवार शाम करीब पांच बजे भी दोनों मां बेटी बुढ़ाना गेट चौराहे पर भीख मांग रही थी। तभी आसमान में एक कटी पतंग को देखकर बच्ची अपनी मां को छोड़कर दौड़ पड़ी। किसी का भी ध्यान बच्ची पर नहीं गया। छत पर जाकर जैसे ही बच्ची ने उछल कर पतंग को पकड़ा, तभी हाईटेंशन तारों ने उसे झुलसा लिया। तेज धमाका होने पर लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी और वे छत की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने देखा कि छत पर बच्ची का शरीर जल रहा था।

बेटी को देर तक ढूंढती रही अनीशा

वहीं काफी देर तक अनीशा को हादसे की जानकारी नहीं हुई। वह बेटी को बाजार में ढूंढ रही थी। बच्ची के करंट से झुलसने की चर्चा उसने सुनी तो सोचा कि वह किसी और की बेटी होगी। लेकिन जब उसने अपनी बच्ची का शव देखा तो वह बेसुध हो गई। वहीं इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने बिजली अफसरों का घेराव कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...