जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। 2025 के नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जितेंद्र ने अपने दोस्त शुभम नारायण (19) और मंगेश को घर बुलाया था। पार्टी में तीनों ने शराब पी। इसके बाद जितेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर शुभम और मंगेश गुस्से में आ गए।जितेंद्र की हरकतों से परेशान होकर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यह सब देखकर चीखने लगीं जितेंद्र की मां। इसके बाद उन्होंने गीता भूषण को भी मार डाला और घर से पैसे, गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें