बात करने से पहले (तरन्नुम) रो रही थी...मुझे मार ही दो, फांसी देकर...मैने मार डाला...यह बात आरोपी शोएब ने अपनी सास और अन्य ससुरालियों से कही। पूछा गया कि कैसे मारा तो दुपट्टा उठाकर भी दिखाया।दरअसल, तरन्नुम की हत्या करने के बाद आरोपी पति शोएब घर से फरार नहीं हुआ। हत्याकांड के बाद घर पर भीड़ लग चुकी थी, जिनके सवालों के जवाब भी देता नजर आया।
हत्या की खबर लगते ही मंगलवार की सुबह तरन्नुम की मां समेत मायके से तमाम लोग मौके पर पहुंच चुके थे। उन्हें हत्यारोपी दामाद घर पर ही मौजूद मिला। मां रोते बिलखते हुए अपने दामाद को कोस रही थी। इसी बीच उससे लोगों ने पूछा कि क्यों मारा।
इस पर उसने कहा कि उससे मैं बात कर रहा था तो बिना वजह रो रही थी। कह रही थी मुझे मार ही दो, इसलिए मैंने मार डाला। असल में हत्यारोपी और उसके परिवार के लोग तरन्नुम पर पांच लाख और ऑल्टो कार दहेज में लाने के लिए दवाब बना रहे थे, यह आरोप तहरीर में भी लगाया गया है।
डोली और जनाजा उठने की तारीख रही एक
सात दिसंबर 2024 को तरन्नुम का निकाह मोहम्मद शोएब के साथ हुआ था। अभी तरन्नुम के हाथों पर लगी मेहंदी सूखी भी नहीं थी। शादी के बाद ठीक से मायके में आवाजाही भी नहीं हो पाई थी। सात जनवरी को शादी का एक माह पूरा होने वाला था। किसी को नहीं पता था कि सोमवार रात उसकी जिंदगी की आखिरी रात होगी।
गांव वालों ने किया था शादी में सहयोग
तरन्नुम की मां विधवा है। छह बेटियों में तीसरे नंबर की बेटी तरन्नुम का विवाह हुआ तो पूरे गांव ने सहयोग किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले तरन्नुम को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उसे मायके में भी बात करने नहीं देते थे। मृतका के जीजा मंझेड़ा निवासी नासिर ने कहा कि तरन्नुम की त्या करके शोएब ने ठीक नहीं किया
ये है मामला
मोहल्ला पुराना धामपुर निवासी शोएब पुत्र अनीस का निकाह सात दिसंबर को जैतरा की तरन्नुम से हुआ था। सोमवार देर रात शोएब ने पत्नी तरन्नुम (24) से झगड़ा किया और दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि शोएब सोमवार को अपनी ससुराल जैतरा पहुंचा और पांच लाख रुपये की डिमांड रखी। पैसा नहीं मिलने पर उसने ससुरालियों को देख लेने की धमकी दी। इसी बात को लेकर रात में दंपती के बीच विवाद हुआ और शोएब ने तरन्नुम को मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति, ससुर, सास समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। फिलहाल पति को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें