हस्तिनापुर। हेलमेट न पहनने के कारण सड़क हादसे में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने नो हेलमेट, नो फ्यूल के आदेश जारी किए हैं।इसके चलते ही गणेशपुर स्थित कैन पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इन्कार किया तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस मामले में भडोरा निवासी सचिन कुमार और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
क्षेत्र के गांव बामनोली निवासी हरविंदर सिंह ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह पंप पर चौकीदार है। पंप पर बाइक सवार कुछ युवक आए। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। पंप के कर्मचारियों ने उन्हें पेट्रोल देने से इन्कार कर दिया। इससे नाराज युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। बाद में वे धमकी देते हुए भाग गए। पंप कर्मचारियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि पंप पर हुई घटना के बारे में जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी।
शहर के पेट्रोल पंपों पर टूट रहा नियम
मेरठ। बिना हेलमेट के भी शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल दिया जा रहा है। शहर के भीतर अधिकतर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए बाइक व स्कूटी सवार पेट्रोल लेने पहुंचे। कर्मचारियों ने बिना हेलमेट लगाए चालकों को पेट्रोल देने से मना किया। दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन सवार और कर्मचारियों में इसे लेकर नोकझोंक भी हुई। एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट ही तेल दे दिया गया। बिजली बंबा बाईपास के पंपों पर वाहन चालकों ने एक-दूसरे का हेलमेट लेकर पेट्रोल डलवाया। जिलापूर्ति अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जाएगी। नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें