सेंट्रल मार्केट के मामले में आवास एवं विकास परिषद के नोटिस देने के बाद अब व्यापारी सर्वोच्च न्यायालय में पुर्नविचार याचिका दाखिल करने की तैयारी में हैं। 661/6 के मामले में सभी दुकानदारों के बैनामे के साथ इसे दाखिल किया जाएगा।मंगलवार को भी व्यापारियों ने विधिक सलाह ली और कागज तैयार कराए। माना जा रहा है दो-तीन दिन में याचिका दाखिल की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेबी परदीवाला और आर. महादेवन की खंडपीठ ने 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रखते हुए आवास विकास परिषद से 499 भवनों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी, जिसे तैयार करके परिषद ने कोर्ट में दाखिल कर दिया था। खंडपीठ ने अपने आदेश में आवासीय क्षेत्र में भू-उपयोग परिवर्तन कर किए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। शीर्ष अदालत ने सेंट्रल मार्केट के 661/6 प्लाॅट पर बनी 24 दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश दिए, जिसके बाद से व्यापारियों में बेचैनी है। शास्त्रीनगर में 1473 ऐसे निर्माण भी अब ध्वस्तीकरण की जद में आ गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि मामले में विधिक राय ली गई है और मर्सी अपील के आधार पर बैनामों के साथ पुर्नविचार याचिका दाखिल की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें