मेरठ। चीनी मांझे से बाइक सवारी युवक सुहेल की मौत और दो साल की मासूम इसरा समेत होमगार्ड के घायल होने के बाद पुलिस लगातार मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है।बुधवार को माधवपुरम में एक दुकान से भारी मात्रा में चीनी मांझा बरामद हुआ है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात दिल्ली गेट के वैली बाजार में आठ दुकानों में जांच की गई, जहां चीनी मांझा नहीं मिला। दुकानदारों को इसे न बेचने की हिदायत दी गई। बुधवार को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एक पतंग की दुकान पर छापा मारा। लोगों ने सूचना दी थी कि यहां पर चीनी मांझा बिक रहा है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में चीनी मांझा बरामद किया। दुकान मालिक को भी हिरासत में ले लिया है। इसके बाद माधवपुरम की अन्य पतंग की दुकानों पर भी छापे की कार्रवाई की गई।
एसपी सिटी ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर मांझा बनाने का काम होता है। वे सब लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। अगर वहां चीनी मांझा बनता हुआ मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि पुलिस प्रशासन चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। वसंत पंचमी से पहले शहर से लेकर जनपद में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी।
चीनी मांझे से घायल बालिका इसरा और होमगार्ड आसिफ की हालत अभी भी गंभीर है। सोमवार को तेजगढ़ी चौराहे के पास कटी पतंग की चपेट में आकर चीनी मांझे से गर्दन कटने से कमालपुर निवासी बाइक सवारी सुहेल की मौत हो गई थी, जबकि उसका घायल हो गया था।
एक टिप्पणी भेजें