मेरठ। कस्बे के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान के पास सोमवार रात प्रयागराज के पानदरीबा निवासी मजदूर सौरव शर्मा (35) की पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव प्रभात नगर कॉलोनी में पड़ा मिला।आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल कर सबूत एकत्र किए। सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।
कस्बे की प्रभात नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह शव पड़ा देखकर काफी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो उसके पेट में चाकू से गोदने के कई निशान मिले। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ मवाना अभिषेक पटेल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और शव मोर्चरी भिजवा दिया। सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
नोएडा से सोमवार को आया था हस्तिनापुर
पुलिस की जांच में सामने आया कि सौरव मजदूरी करता था। वह नोएडा से सोमवार को ही हस्तिनापुर में काम की तलाश में आया था। परिजनों से पुलिस की फोन पर बात हुई तो पता चला कि वह तीन वर्ष पूर्व देहरादून मेंं मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसने अलग-अलग जगह मजदूरी की। परिजनों से वह फोन पर ही बात करता था। शराब के ठेके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक सौरव शर्मा कह रहा था कि जल्द ही प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाला है। वह जल्द ही प्रयागराज जाएगा। किसी को महाकुंभ में आना है तो आ सकता है। प्रयागराज आकर उससे फोन पर बात कर सकता है।
---
शराब के नशे में किसी से विवाद की आशंका
सीओ ने बताया कि सौरव ने शराब की दुकान के सेल्समैन से भी बातचीत की थी। वह रात करीब 9 बजे शराब की दुकान पर पहुंचा था। सेल्समैन ने बताया कि वह शराब के नशे में था और दुकान बंद होने पर वहां से चला गया था। सौरव शर्मा का शव शराब की दुकान के नजदीक मिला। इसलिए पुलिस को शक है कि शराब के नशे में किसी से उसका विवाद हुआ होगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई है। इससे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली हैं। पुलिस ने आसपास के कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
एक टिप्पणी भेजें