हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है (Faridabad Teen Rape Case). जानकारी के मुताबिक, 16 साल की किशोरी के साथ उसके पड़ोसियों ने कई बार रेप किया. जब वो गर्भवती हो गई तो उसका जबरन गर्भपात कराया गया.जिससे उसकी तबियत खराब हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पॉक्सो एक्ट के अलावा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैसे हुआ खुलासा?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला तब सामने आया जब चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी के पास 14 जनवरी को दो गैर सरकारी संगठनों- शक्ति वाहिनी और सृष्टि संस्था की तरफ से शिकायत मिली. शिकायत में कहा गया कि एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद अधिकारी ने पीड़िता से मुलाकात की. जिसने अपने साथ घटित हुए अपराध के बारे में बताया. पुलिस के मुताबिक, लड़की ने बताया कि उसका पिता शराबी है और वह अपने पिता और छोटे भाई का पेट पालने के लिए सड़क किनारे भीख मांगती है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जसवंत नाम का ऑटो ड्राइवर अक्सर पीड़िता को खाना खिलाने में मदद करता था. इसी दौरान एक बार लड़की का छोटा भाई खो गया और जसवंत ने उसके भाई को खोजने में लड़की की मदद की. पुलिस ने बताया,
"पीड़िता ने बताया कि जसवंत उसे अपने कमरे में ले गया, जहां उसने और उसके साथी सुल्तान ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वे उसे जान से मार देंगे."
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पड़ोसी सिकंदर ने भी पहले उसकी मदद की और फिर बाद में उसके साथ कई बार बलात्कार किया.
चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को एक अज्ञात महिला उसके पास आई और उसे खाना दिया. जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई. इसके बाद एक स्थानीय NGO ने जिला चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी. पीड़िता ने बताया कि उसका जबरन गर्भपात कराया गया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और तीन लोगों - जसवंत (37), उसके दोस्त सुल्तान और पीड़िता के पड़ोसी सिकंदर (55) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
एक टिप्पणी भेजें