यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड की तुलना भू-माफिया से करने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वक्फ बोर्ड एक वैधानिक संस्था है जिसका गठन संसद में कानून पारित होने के बाद होता है.मैं उनके बयान की निंदा करता हूं... यूपी में वक्फ संपत्तियों का गजट नोटिफिकेशन किसने जारी किया? सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करती है. यूपी में 95% वक्फ संपत्तियां 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' हैं।
यदि आप 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' को हटा देते हैं, तो इन संपत्तियों की स्थिति क्या होगी? क्या वे जारी किये गये गजट नोटिफिकेशन को रद्द कर देंगे? शामली एनकाउंटर पर बोले औवेसी- यह कानून का शासन नहीं बल्कि बंदूक का शासन है।' अदालत कहाँ है? अदालत कहाँ है?
जेपीसी पर बोले औवेसी- वक्फ कानून वक्फ को नष्ट करने के लिए हैं और कुछ नहीं। उत्तराखंड की यूसीसी पर कहा- यूसीसी केवल मुसलमानों के लिए क्यों बनाया जा रहा है? यह मुसलमानों को परेशान करने के लिए बनाया जा रहा है.' 80 फीसदी संपत्ति वफ्फ सरकार की है, इस दावे पर ओवेसी का कहना है कि वफ्फ की संपत्तियां उत्तर प्रदेश सरकार के कानून के तहत हैं और बोर्ड के पास हैं. अब कोई कानून की प्रक्रिया को सही माने या सरकार के दावे को. संभल की घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप न्यायिक आयोग पर सवाल क्यों उठाते हैं, आप उस लड़के के बारे में क्यों नहीं बोलते जो कल पुलिस हिरासत में मारा गया और आज पुलिस ने चार लोगों का एनकाउंटर किया जिसमें तीन लोग मारे गए. पीठ में गोली मारी गयी.
एक टिप्पणी भेजें