मेरठ में किडनी चोरी के आरोप में डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद हंगामा मच गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के घेराव के बाद मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने सक्रिय कदम उठाया।मेरठ के KMC अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीजों की किडनी चोरी करने का गंभीर आरोप है।
सपा के युवजन सभा महासचिव सम्राट मलिक ने इस मामले में CMO को घेरा, जिसके बाद CMO ने KMC अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। CMO ने मेरठ जिले के डीएम को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की भी मांग की।
सपा नेताओं का आरोप है कि KMC अस्पताल के डॉक्टरों ने बुलंदशहर की एक महिला कविता की किडनी निकाल ली। कविता के मुताबिक, यह घटना 7 साल पहले हुई थी, लेकिन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मामला अब तक भटकता रहा। CMO ने 17 जनवरी को डीएम को इस संबंध में चिठ्ठी भेजी और जल्द से जल्द मामले की जांच करने की मांग की।
किडनी चोरी के आरोपों में शामिल डॉक्टरों में KMC अस्पताल के डॉ. सुनील गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ. प्रतिभा, और अन्य 6 लोग शामिल हैं। इस घटना के बाद अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इस घटना ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार और किडनी तस्करी के मामलों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, और अब स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर नजरें टिकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें