कैलाशपुर के शत्रुहनपुरी स्थित एक घर में लूटपाट करने घुसे बदमाशों को शोर मचने के बाद इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने पकड़ लिया। दो बदमाश पचास हजार रुपये तथा आईफोन लूट कर भागने में सफल रहे।बदमाशों को पकड़ने के दौरान उनके हमले में दो लोग भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया गया।
शत्रुहनपुरी निवासी सैफ अली खान पुत्र शफक्क्त खान ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन बजे चार बदमाश मकान के पीछे की दीवार से घर के अंदर घुस आए। बदमाशों ने उसे तथा उसके बच्चों को चाकू और तमंचे से आतंकित कर बंधक बना लिया। इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रहे भाई और मां की आंख खुल गई तथा उन्होंने शोर मचा दिया। जाग होने पर बदमाश हड़बड़ा गए तो उसने मौका पाकर पड़ोसी को फोन कर दिया।
मोहल्लेवासियों को जुटता देख बदमाश पचास हजार रुपये की नकदी तथा आईफोन लूट कर भाग गए। इनमें से एक बदमाश को पड़ोसी मुजम्मिल ने पकड़ा तो उसने उस पर फायर झोंक दिया। छर्रे लगने से मुजम्मिल घायल हो गया। इसी बीच दूसरे बदमाश को मोहल्ले के ही अल्ताफ ने पकड़ा तो उसने चाकू से अल्ताफ पर हमला कर घायल कर दिया। इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ने के बाद कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बदमाशों मोनू पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम वशीपुरा थाना दौराला जिला मेरठ तथा तौसीफ पुत्र जमीर निवासी गप्पन रोड कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी को हिरासत में लेते हुए उनके मौके से भागे दोनों साथियों की जानकारी ली। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा, पांच कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है। बदमाशों की एक बाइक भी घर के पीछे जंगल से बरामद की गई है।
वहीं मौके से भागे दोनों बदमाश पचास हजार रुपये तथा आईफोन ले जाने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। एएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके से भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें