मुजफ्फरनगर: योगी सरकार की चेतावनी के बावजूद कुछ असामाजिक तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। एक ताज़ा घटना में, ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रुड़की रोड पर हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के अंतर्गत नावल्टी तिराहा, रुड़की रोड पर कुछ युवकों द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट और छेड़खानी की वीडियो प्रसारित हो रही है। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए, पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल ने बताया कि ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं पर कुछ युवकों ने बेल्टों से जानलेवा हमला किया है, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले को लेकर शहर कोतवाली के बाहर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवतियों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर अंजुमन पैलेस के बाहर रविवार की शाम को ट्यूशन से वापस लौटते समय पीछे आकर चार युवकों ने बेल्टों से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। हमला करने वाले युवकों के चंगुल से राहगीरों व आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।
आज पीड़ित छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ शहर कोतवाली पहुंच कर हमलावर युवकों के खिलाफ तहरीर दी और कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
एक टिप्पणी भेजें