अमरोहा के गजरौला गांव में एक युवक ने बीच सड़क पर मेडिकल की छात्रा का उसी के दुपट्टे से गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया.अगर लोग वहां मौजूद ना होते तो अनहोनी घट सकती थी. भीड़ ज्यादा बढ़ी तो आरोपी वहां से भाग निकला. आरोपी राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता राहुल की प्रेमिका बताई जा रही है.
किसी और की नहीं होने दूंगा
लड़की का गला घोंटते वक्त वह कहता रहा कि तुझे किसी और की नहीं होने दूंगा. युवक ने कहा कि वह उस लड़की को बीते चार साल से प्यार करता है और उसे किसी कीमत पर किसी और की नहीं होने देगा. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. उधर परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
जीएनएम की छात्रा है पीड़िता
पुलिस ने बताया कि पीड़िता एक मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की छात्रा है और आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला है. बीते कुछ दिनों से उसने छात्रा को दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था, जिसके चलते वह छात्रा से नाराज था.
स्कूटी रोककर किया हमला
शनिवार को छात्रा अपनी स्कूटी से गजरौला गांव जा रही थी तभी रास्ते में युवक ने स्कूटी को रोककर उससे नीचे उतरने को कहा. इसी दौरान दोनो में बहस हो गई. गुस्साए राहुल ने छात्रा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसका दुपट्टा खींच लिया और फिर उसी दुपट्टे से उसका गला दबाने का प्रयास किया.
पूरा तमाशा देख आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और pउन्होंने समय रहते युवती को राहुल के चंगुल से छुड़ा लिया. वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मफलर से ढक रखा था चेहरा
इस दौरान आरोपी राहुल ने अपना चेहरा मफलर से ढक रखा था. यही नहीं भीड़ से घिरने पर भी वह बेखौफ दिखा. छात्रा के परिजनों ने राहुल के खिलाफ तहरीर दी है.प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं. उसके घर दबिश दी जा रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें