शास्त्रीनगर की सेंट्रल मार्केट मामले में डेढ़ हजार अवैध निर्माण पर भी ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। 661/6 के रिहाइशी भवन में बनाए गए कॉम्प्लेक्स पर सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं।
इस कॉम्प्लेक्स के सभी 21 दुकानदारों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ 17 मार्च तक खाली करने के नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। इसी के साथ इसमें संपत्ति क्रय-विक्रय न करने की भी अपील की गई है। मंगलवार को विभाग की ओर से अन्य 32 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। सभी से पूछा गया है कि आपने घर में कॉम्प्लेक्स, शोरूम आदि क्यों बना लिए, इसका जवाब दें।
आवास एवं विकास परिषद की शास्त्रीनगर कॉलोनी में सेंट्रल मार्केट के 661/6 भवन आवासीय है, जबकि इसमें कॉम्पलेक्स बन गया है। इसी मामले में हाइकोर्ट ने 5 दिसंबर 2014 को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। इस पर व्यापारी सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेबी परदीवाला और आर. महादेवन की खंडपीठ ने 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रखते हुए आवास विकास परिषद से 499 भवनों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
इस पर विभाग ने सर्वे कर रिपोर्ट दी, जिसमें शास्त्रीनगर योजना के 1473 भवन में व्यावसायिक गतिविधियां मिलीं। खंडपीठ ने 17 दिसंबर 2024 को अपने आदेश में आवासीय क्षेत्र में भू-उपयोग परिवर्तन कर हुए सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश दिए।
अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया कि सोमवार को शास्त्रीनगर आवासीय योजना 3 के सेक्टर 2, 3 व 6 के 32 भवन/दुकान स्वामियों को नोटिस दिया गया है। इन सभी से आवासीय भवन में कांपलेक्स, शोरूम आदि खोले जाने पर पक्ष मांगा गया है।
इन्हें जारी किए नोटिस
- 665/6 मंगत राय
- 666/6 हरीश कुमार
- 667/6 रणवीर सिंह
- 669/6 अरविंद कुमार
- 670/6 महेंद्र कुमार
- 258/6 नीता जैन
- 257/6 राजबाला
- 256/6 उमेश अग्रवाल
- 146/6 विमला भूटानी
- 145/6 राम गोपाल गर्ग
- 144/6 सौरभ तिवारी
- 7/2 अनिल कुमार यादव
- 10/2 नारायण दास
- 11/2 जितेंद्र अग्रवाल अट्टू
- 12/2 गोपी चंद्र
- 502/3 रीटा रानी
- 501/3 एच.एल. वर्मा
- 500/3 सुरेश कुमार
- 499/3 निधि शर्मा
- 498/3 राजेंद्र प्रसाद
- 492/3 हरीश खुराना, अनिल खुराना, पवन खुराना
- 489/3 सुरेश चंद गुप्ता
- 490/3 मिथलेश भारद्वाज
- 654/6 किरन शर्मा
- 655/6 लोकेश अग्रवाल
- 657/6 अरुणा अग्रवाल
- 658/6 रामजी लाल
- 659/6 सतीश विरमानी
- 660/6 गुलशन ग्रोवर
- 664/6 संध्या गर्ग
- 665/6 मंगत राय
एक टिप्पणी भेजें