मुरैना। मकान में किराए से दुकान करने वाले किराएदार ने मकान मालकिन के साथ दुष्कर्म किया। यह बात महिला ने दबाए रखी, लेकिन पांच महीने की गर्भवती होने के बाद उसने पूरी घटना पति को बताई।कैलारस निवासी 30 साल की विवाहिता अपने पति के साथ मंगलवार को कैलारस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
कमरा किराए पर लेकर खोली थी दुकान
महिला ने बताया कि मामचौन गांव निवासी भगवत उर्फ बिट्टू शर्मा ने एक साल पहले उनकी दुकान में कंप्यूटर की दुकान खोली। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले बिट्टू शर्मा ने उसकी दुकान खाली करके, सामने के मकान में किराए से दुकान ले ली। 7 जुलाई 2024 को बिट्टू ने उसे बातचीत के बहाने दुकान पर बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पति के बार-बार पूछने पर बताया
महिला के अनुसार लोकलाज के डर से वह चुप रही, लेकिन गर्भवती होने पर उसके पति द्वारा बार-बार पूछे जाने पर 23 दिसंबर को उसने अपने पति को पूरी घटना बता दी। इसके बाद मंगलवार को पति-पत्नी थाने पहुंचे। कैलारस पुलिस ने बिट्टू शर्मा पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है।
कोर्ट पहुंचा गुमशुदा युवक, बोला शादी कर ली है अब पत्नी के साथ रहूंगा
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में मंगलवार को थाटीपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसके बेटे को खोजने के लिए दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में पिता ने कहा था कि उसका बेटा कुछ महीने पहले अचानक ही कहीं गायब हो गया है।
जब सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के बेटे को कोर्ट में पेश किया गया तो उसके साथ एक युवती भी थी। तब उन दोनों ने कोर्ट को बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और साथ रहना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने प्रोटेक्शन याचिका भी लगाई है।
कोर्ट ने उनसे पूछा कि क्या वो शादी कर चुके हैं तो इस पर उन्होंने शादी कर लेने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि अब एक-दूसरे के साथ ही जीवन बिताना चाहते हैं। कोर्ट ने दोनों की उम्र की पुष्टि होने के बाद याचिकाकर्ता के बेटे और उसकी पत्नी को साथ रहने की अनुमति दे दी।
एक टिप्पणी भेजें