सोमवार की रात एसटीएफ मेरठ और मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों के बीच उदपुर गांव के पास 30 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। दोनों ओर से 40 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। चार बदमाशों को मार गिराने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया था।एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे ही उन्हें मुखबिर से एक लाख के इनामी अरशद और उसके साथी के आने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना थी, जिस पर पुलिस ने दिन में ही उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपनी फील्डिंग जमा ली थी लेकिन पुलिस को सफलता रात 11 बजे मिली। दोनों ओर 30 मिनट तक जमकर फायरिंग हुई जिसमें पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों के पास से तमंचे, कारबाइन, कारतूस और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय साहनी ने टीम का हौंसला बढ़ाया।
ग्रामीण बोले, हमें तो सुबह पता लगा कि चार बदमाश मारे गए
मुठभेड़ में चार बदमाशों के मार गिराने के बाद जिले में हर और इसी की चर्चा थी। हालांकि, उदपुर के कई ग्रामीणों ने कहा कि जिस समय बदमाशों को मुठभेड़ में मारा गया, उस समय वे गहरी नींद में सोए हुए थे। उदपुर गांव के शमीम ने कहा कि सुबह 7 बजे जैसे ही वह उठा तो एनकाउंटर में चार के मारे जाने की सूचना मिली। अनवर का कहना था कि घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने ही बदमाशों के मारे जाने की जानकारी दी।
कमालपुर के राहुल का कहना है कि रात करीब 12:30 बजे वह बिड़ौली से गांव में जा रहा था। उदपुर ईंट भट्ठे के पास कई शव पड़े थे और पुलिस वहां पर किसी को नही जाने दे रही थी।
चौसाना क्षेत्र के गांव उदपुर भटटे के पास पुलिस होई मुठभेड के बाद जांच करती जांच करती फोरेंसि
एक टिप्पणी भेजें